शराब और जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने माल किया जब्त

सट्टा पट्टी के नंबर लेते हुए पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-12 12:14 GMT

डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिले के अलग-अलग पुलिस थाने के तहत पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 31 हजार 802 रुपए की शराब व नकद जब्त की। यह कार्रवाई 11 अगस्त को की गई। आरोपियों पर महाराष्ट्र शराब बंदी के तहत मामले दर्ज किए गए। गोबरवाही पुलिस ने तुमसर तहसील के चिखला ग्राम निवासी रासीद हुसेन शेख (35) को सट्टा पट्टी के नंबर लेते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से नकद 350 रूपए जब्त किए गए। साथ ही उसके उप धारा 12 (अ) महाराष्ट्र जुआ बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं वरठी पुलिस ने एकलारी ग्राम निवासी श्रीमती शांताबाई मनोज नागदेवे (50) को पाच लीटर महुआ शराब बेचते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से कुल पाचसौ रूपयों की शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई दौरान पुलिस ने महिला पर धारा 65 (ई) महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह तुमसर पुलिस ने देव्हाडी ग्राम निवासी रोहित रंगलाल टेंभरे (25) को महुआ शराब बनाने का 28 हजार 800 रूपयों का 20 किलो सड़वा जब्त किया। साकोली पुलिस ने एकोडी ग्राम निवासी संदीप रमेश भुरे (34) पर कार्रवाई कर उसके पास से विदेशी शराब जब्त किया।   

Tags:    

Similar News