बूचड़खाने ले जाए जा रहे 32 मवेशियों को करवाया मुक्त

ठूंस-ठूंस कर भरकर ले जा रहे थे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-12 12:19 GMT

डिजिटल डेस्क, जवाहरनगर (भंडारा)। राष्ट्रीय महामार्ग से ट्रक में लादकर कत्तलखाने ले जा रहे 32 मवेशी को पुलिस ने बचाया। यह कार्रवाई  भंडारा – नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर ठाणा पेट्रोलपंप गांव के कुछ किमी पहले की गई। पुलिस ने कार्रवाई दौरान तीन लोगों को पकड़कर मामला दर्ज किया है।   कार्रवाई के दौरान कुल छह लाख 60 हजार रूपयों का माल जब्त किया है। आरोपियों में नागपुर के हमीदनगर उप्पलवाडी निवासी मोहम्मद राशीद बदरूझामा बेग (32), नागपुर के संघर्ष नगर ऑटोमेटिक चौक निवासी शाजीद शाबीर शेख (26) व दुर्ग निवासी हितेश शिवेंद्रा डहरीया (23) का समावेश है।

राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर ठाणा पेट्रोलपंप से 5 किलोमीटर पहले छत्तीसगढ राज्य से नागपुर जिले के बूचड़खाने जा रहे ट्रक क्रमांक सी. जे. 08 ए. यु. 0956 को रोककर पुलिस ने जांच की। ट्रक में मवेशी को अवैध तरीके से क्रूरता से बांधकर रखा गया था। इन सभी मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाया और गौशाला भेजा। कार्रवाई दौरान एक लाख 60 हजार की मवेशी व पांच लाख के ट्रक समेत कुल 6 लाख 60 हजार का माल जब्त किया है। इन तीनों आरोपियों के विरूध्द महाराष्ट्र जानवर संरक्षण कानून उपधारा 5 (अ) तहत शिकायतकर्ता पुलिस नायक लोकेश शिंगाडे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। जांच थानेदार सहायक पुलिस निरिक्षक सुधीर बोरकुटे कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News