भंडारा शहर की मिट्टी जाएगी दिल्ली की अमृत वाटिका में

  • आजादी के अमृत महोत्सव पर
  • 9 से 30 अगस्त के बीच चलाया जाएगा ‘मेरी मिट्टी, मेरा देश’ उपक्रम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-29 11:06 GMT

डिजिटल डेस्क, भंडारा। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 9 से 30 अगस्त बीच सभी पंचायत समिति और ब्लॉक स्तर पर ‘मेरी मिट्टी- मेरा देश’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस समारोह का समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर किया जाएगा। समारोह के लिए भंडारा जिले के प्रत्येक तहसील से नेहरू युवा केंद्र एक प्रतिनिधि व्दारा मिट्टी जमा की जाएगी एवं यह मिट्टी जमा कर एक कलश में भरकर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचायी जाएगी। वहां प्रत्येक जिले से आयी मिट्टी से ‘अमृतवाटिका’ तैयार की जाएगी। यह समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में किया जाएगा। पूरे देश से 7 हजार 500 युवक इस समारोह में उपस्थित रहने की जानकारी जिलाधिकारी ने दी है जिलाधिकारी ने जिला समन्वय समिति, सार्वजनिक उत्कृष्ट गणेश मंडल पुरस्कार तथा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी मिट्टी, मेरा देश इस अभियान के संदर्भ में जायजा किया। इस समय निवासी उप जिलाधिकारी लीना फलके, सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News