भंडारा: ग्राम पंचायत सदस्य के पति और बेटे ने की सेना के जवान की पिटाई, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
- बेटे ने मारी थी दोपहिया को पीछे से टक्कर
- मारपीट का वीडियो वायरल होने से घटना का शहर में निषेध
- दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, भंडारा. दोपहिया टकराने पर नुकसान का मुआवजा देने से इनकार करने पर एसआरपीएफ जवान की भोजापुर - खोकरला मार्ग पर बीच रास्ते पर पिटाई की गई। पिटाई करने वालों में खोकरला की ग्रामपंचायत सदस्य के पति और बेटे का समावेश है। यह घटना 11 जून को सुबह 11.30 बजे घटित हुई। जिसका वीडियो तेजी से शहर में वायरल हुआ। इस मामले में एसआरपीएफ जवान की शिकायत पर भंडारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है। इस घटना का निषेध किया जा रहा है। दूसरी ओर ग्रामपंचायत सदस्य के बेटे की शिकायत पर सीआरपीएस के जवान पर भी मामला दर्ज किया गया।
समीपस्थ खोकरला ग्रामपंचायत के तहत आने वाले गंगानगर निवासी एसआरपीएफ जवान विवेक नंदनवार यह श्रीनगर (जम्मू) में कार्यरत हैं। वह कुछ दिनों के लिए छुट्टियों पर आए हैं। वह मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे दोपहिया से जा रहे थे। भोजापुर मार्ग पर खोकरला नहर के पास उनकी दोपहिया क्रमांक एमएच 36 एडी 1413 को पीछे से ग्रामपंचायत खोकरला के वार्ड क्र .5 की महिला ग्रामपंचायत सदस्य के बेटे जयेश क्षिरसागर ने दोपहिया क्रमांक एमएच 36 एडी 8604 से टक्कर मार दी। दोनों में झगड़ा शुरू हुआ। उसके तुरंत बाद बेटे ने अपने माता - पिता को फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी।
दोनों पति - पत्नी घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे और ग्रा. पं. सदस्य के पति और ने बेटे ने एसआरपीएफ जवान के साथ मारपीट की। कुछ समय पश्चात एसआरपीएफ जवान विवेक नंदनवार ने भंडारा पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज की। उसके तुरंत पश्चात ग्रामपंचायत सदस्य और उसके बेटे- पति ने पहुंचकर एसआरपीएफ जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज की। आगे की जांच भंडारा पुलिस कर रही है।
वीडियो वायरल होने से सैनिकों ने जताया विरोध : इस घटना का किसी ने वीडियो बनाया। यह विडियो वायरल होना शुरू हुआ। जिसमें ग्रामपंचायत सदस्य का बेटा और पति दोनों एसआरपीएफ जवान नंदनवार की टी शर्ट में मुंह दबाकर बुरी तरीके से मारपीट कर रहे हैं। ग्रामपंचायत सदस्य के पति ने एसआरपीएफ जवान को पीटा। वीडियो में महिला सदस्य भी उनका समर्थन कर रही है। जिससे एक जनप्रतिनिधि होते हुए भी मामले को न समझते हुए ऐसे बर्ताव का जिले के सभी सेना में कार्यरत जवानों और नागरिकों ने विरोध जताया है।