भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर शिवसेना शिंदे गुट ने किया दावा

प्रस्ताव पारित कर वरिष्ठों को भेजने की तैयारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-19 11:48 GMT

डिजिटल डेस्क, भंडारा। आगामी होनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भंडारा जिला शिवसेना (शिंदे गुट) तैयारी में जुट गया है। इसके तहत भंडारा जिला शिवसेना(शिंदे गुट) की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर शिवसेना(शिंदे गुट) ने दावा करते हुए संबंधित प्रस्ताव पारित किया। इसके साथ ही शिवसेना-भाजपा युति समर्थक भंडारा में एकमेव विधायक नरेंद्र भोंडेकर होकर मंत्रिमंडल में स्थान देने संबंधी प्रस्ताव रखा गया। जल्द ही यह प्रस्ताव वरिष्ठों को भेजा जाएगा, ऐसी जानकारी से मिली हंै। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र तथा गोंदिया जिले में शिवसेना(शिंदे गुट) ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत रविवार को भंडारा जिला शिवसेना(शिंदे गुट) की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। यहां बता दंे कि भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में वर्तमान सांसद भाजपा के सुनील मेंढे नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं शिवसेना(शिंदे गुट) समर्थक जिले में एक विधायक है।

राज्य में भाजपा व शिवसेना(शिंदे गुट) की युति सरकार है। ऐसे में लोकसभा सीट पर दावा कर शिवसेना (शिंदे गुट) ने भाजपा के सामने दुविधा खड़ी कर दी हैं। बताया जाता है कि शिवसेना (शिंदे गुट) ने आनेवाले सभी चुनावों में एकला चलो रे की भूमिका अपनाई है। जिसके चलते तुमसर, साकोली, भंडारा, पवनी के नगर परिषद चुनाव लड़ने की तैयारी स्थानीय कार्यकर्ताओं ने शुरू की है। इस समय कार्यकारिणी की बैठक में उपजिला प्रमुख सुरेश धुर्वे, उपजिला प्रमुख विजय काटेखाए, उपजिला प्रमुख मिलिंद रामटेके, जिला संगठक किशोर चौधरी, डा. नरेंद्र पारधी, महिला आघाडी जिला संगठक सविता तुरकर, आशा गायधने, जैकी रावलानी, प्रकाश मेश्राम आदि मंच पर उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News