भंडारा: डोंगरला के धान खरीदी केंद्र पर 6 करोड़ 32 लाख की गड़बड़ी, 16 के खिलाफ मामला दर्ज
- 16 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
- नहीं लौटाया 20 हजार 661 क्विंटल धान
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). किसानों से खरीदी किया हुआ धान पिसाई के लिए मिलर्स को देने के बजाय गड़बड़ी कर लगभग छह करोड़ 32 लाख 23 हजार 914 रुपए की गड़बड़ी करने वाले डोंगरला के आकांक्षा बहुउद्देशीय सहकारी संस्था संचालकों व ग्रेडर समेत कुल 16 लोगों के खिलाफ बुधवार 31 जनवरी को तुमसर थाने में मामला दर्ज किया है। इस मामले में जिला पुलिस विभाग की आर्थिक शाखा जांच कर रही है। डोंगरला के आकांशा बहुउद्देशीय सहकारी संस्था द्वारा 1 अक्टूबर 2022 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक खरीफ मौसम में कुल 25 हजार 551.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई। इसमें से पिसाई के लिए मिलर्स को केवल चार हजार 890.19 क्विंटल ही धान दिया गया। जबकि बाकी बचा छह करोड़ 32 लाख 23 हजार 914 रुपए 20 हजार 661.41 क्विंटल धान पिसाई के लिए नहीं दिया। धान खरीदी में गड़बड़ी कर संस्था के संचालकों ने जिला पणन विभाग व किसानों के साथ ठगी की।
इस मामले में जिला पणन अधिकारी सुधिर संभाजी पाटील (44) की शिकायत पर पुलिस विभाग के आर्थिक शाखा ने मामले की जांच की। इस दौरान छह करोड़ 32 लाख 23 हजार 914 रुपयों की गड़बड़ी की बात सामने आयी। इस प्रकरण में तुमसर पुलिस थाने में धान खरीदी केंद्र के ग्रेडर समेत कुल 16 लोगों के खिलाफ धारा 406, 409, 420, 34 भादवी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरिक्षक नितिन मदनकर कर रहे है।
आरोपियों में इनका समावेश
आकांक्षा बहुउद्देशिय सहकारी संस्था के अध्यक्ष 42 वर्षिय महिला, उपाध्यक्ष तथा प्रबंधक तुमसर के आजाद नगर निवासी सतिश राधेश्याम त्रिभुवनकर (52), रविदास नगर तुमसर निवासी प्रफुल किशोर झाडे (28), लाखनी तहसील के शिवनी ग्राम निवासी विक्रम प्रभुदास कुंभरे (44), तुमसर के रविदास नगर निवासी, 58 वर्षिय विवाहित महिला, मोहाडी तहसील के काटेबाम्हनी निवासी नरेश रामदास टेंभरे (35), आकांक्षा शर्मानंद बर्वे (27), अमोल शाम श्रीवास (32), कुंजीलाल तानबा पटले (48), वाहनी ग्राम निवासी संतोष सोमा ढबाले (45), टेमनी ग्राम निवासी धर्मेंद्र तेजराम तुरकर (35), उसरा ग्राम निवासी देवकन धनलाल रहांगडाले (75), काटेबाम्हनी निवासी सुमन लांजेवार टेंभरे (55), पिपरा ग्राम निवासी विमलाबाई नागोराव लांजेवार (55), पिपरा ग्राम निवासी विमला नागोराव लांजेवार (55), तुमसर के शिवनगर निवासी ग्रेडर अमोल निलकंठ तांडेकर (32) का समावेश है।