भंडारा: बूचड़खाने ले जाए जा रहे 24 मवेशियों को करवाया मुक्त, 16 लाख का माल जब्त

  • 16 लाख 5 हजार रूपए का माल जब्त
  • 30 मवेशियों को करवाया आजाद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-03 13:58 GMT

डिजिटल डेस्क, जवाहरनगर (भंडारा). जवाहरनगर पुलिस ने छापा मारकर बूचड़खाने ले जा रहे 24 मवेशियों को मुक्त कराया। यह कार्रवाई 30 अप्रैल को रात के करीब 12.15 बजे की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रक समेत करीब 4 लाख 5 हजार रुपए के मवेशी ऐसा कुल 16 लाख 5 हजार का माल बरामद किया। जवाहरनगर के शहापुर परिसर के साईबाबा राइस मिल परिसर से जा रहे पगडंडी मार्ग पर जवाहरनगर पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर छापा मारा। पुलिस को ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीएल 5498 में 24 मवेशी क्रुरतापूर्वक भरे हुए नजर आए। जांच पड़ताल के पश्चात 24 मवेशियों को बुचडखाने ले जाने के लिए क्रूरतापूर्वक ट्रक में भरा हुआ था यह स्पप्ष्ट हुआ। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक एव मालिक के खिलाफ अपराध क्रमांक 136/2024 धारा 5,5 (अ) (ब) 9 महाराष्ट्र प्राणी सुरक्षा कानून के मामले में अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक समेत कुल 16 लाख 5 हजार का माल बरामद किया। आगे की जांच पुलिस हवलदार महेश कडव कर रहे हैं।

30 मवेशियों को करवाया आजाद

उधर जवाहनरगर के खेत परिसर में भूखे –प्यासे बांधकर रखे गए मवेशी को पुलिस ने गुरुवार 2 मई को छुडाया। इन मवेशी को नागपुर के कत्लखाना में भेजा जाने वाला था। इसे लेकर पुलिस ने शहापुर निवासी आरोपी मेघराज सेलोकर (40) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पेट्रोलपंप ठाणा के खन्ना गैस गोदाम के पीछे वैरागड़े के खेत के पास पगडंडी मार्ग पर 30 मवेशी को बांधकर रखा गया था। इसकी जानकारी जवाहरनगर पुलिस को मिलते ही सहायक पुलिस निरिक्षक सुधिर बोरकुटे के नेतृत्व में मवेशी को सुरक्षित रूप से खरबी के ज्ञान फाऊंडेशन में भेजा गया। इसे लेकर पुलिस ने शहापुर निवासी सेलोकर के मेघराज सेलोकर (40) के धारा 5, 5 (अ) (ब) 9 महाराष्ट्र जानवर सुरक्षा कानून 11 (1) (ड) जानवरों के साथ क्रूरतापूर्वक बर्ताव के मामले में अपराध दर्ज किया गया है। 

Tags:    

Similar News