अपकमिंग बाइक: Yamaha RX100 नए अवतार में जल्द ले सकती है एंट्री, इन जबरदस्त फीचर्स से होगी लैस
- नई आरएक्स 100 को उतारने की योजना
- लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ले सकती है एंट्री
- पावरफुल 225.9 cc इंजन दिया जा सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी यामाहा (Yamaha) की आरएक्स 100 (RX 100) काफी पॉपुलर बाइक रही है। इसे साल 1985 में पहली बार बाजार में उतारा गया था। जिसे भारतीय युवाओं ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था। इसकी दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, लोग बुलेट से ज्यादा इसे पसंद करते थे और बंद होने के बावजूद आज भी मार्केट में इसके पुराने मॉडल को अच्छे खासे दाम पर बेच दिया जाता है।
खबर है कि, रफ्तार और स्टाइल के शौकीनों की पसंद रही यह बाइक (Yamaha RX 100) एक बार नए अवतार में मार्केट एंट्री ले सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यामाहा भारतीय बाजार में नई आरएक्स 100 को उतारने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि, कंपनी इसे RX नेमप्लेट के साथ ही पेश कर सकती है, लेकिन इसके नाम को RX100 से अलग रखा जा सकता है।
कितनी खास होगी ये बाइक
यामाहा आरएक्स 100 के नए मॉडल को कंपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर सकती है। ये बाइक RX100 पर आधारित हो सकती है, जिसमें बाइक का क्लासिक लुक बरकरार रखा जा सकता है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी नए मॉडल में मूल मोटरसाइकिल से कुछ सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट दिए जाएंगे। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसका फ्यूल टैंक पहले की तुलना में काफी आकर्षक बताया जा रहा है।
इंजन और पावर
यामाहा की नई आरएक्स 100 में पावरफुल 225.9 cc इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 20.1 बीएचपी की अधिकतम पावर आउटपुट और 19.93 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
कितनी होगी बाइक की कीमत?
यामाहा आरएक्स 100 के नए अवतार को भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी 2024 में इसे सड़कों पर उतार सकती है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.25 लाख रुपए से 1.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है।