स्टॉक मार्केट क्रैश: शेयर बाजार में फिर मच गई तबाही, 8 लाख करोड़ रु. गए पानी में, जानें कौन से 10 स्टॉक्स साबित हुए 'विलेन'

  • शेयर बाजार में फिर दर्ज की गई भारी गिरावट
  • 8 लाख करोड़ गए पानी में
  • ये 10 स्टॉक्स साबित हुए 'विलेन'

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-13 12:41 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) में कई दिनों से गिरावट देखने मिल रही है। बीते दिनों में सेसेंक्स (Sensex)और निफ्टी (Nifty) में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, आज बुधवार को भी दलाल स्ट्रीट लाल दिखाई दी है। कारोबार शुरू करने के बाद गिरावट के चलते मार्केट क्लोज होने तक दोनों ही इंडेक्स उबर नहीं पाए। एक तरफ सेसेंक्स (Sensex) 984 अंकों के साथ गिरकर बंद हो गया। वहीं, निफ्टी(Nifty) 282 अंकों की गिरावट के साथ बंद हो गया। इस बीच कई शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई हैं। जिसमें रिलायंस, टाटा, अडानी, महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां शामिल थीं।

दूसरे दिन फिर से दर्ज की गई गिरावट

शेयर बाजार में मंगलवार को भी भारी गिरावट देखी गई थी जिसके बाद आज बुधवार को भी बड़ी गिरावट आई है। बीएसई सेसेंक्स पिछले बंद 78, 675 के स्तर से गिरकर 78,495 के स्तर पर खुला। जिसके कुछ देर बाद ही कारोबार में 500 अंकों से ज्यादा गिरकर 78, 131.36 के स्तर तक गिर गया। जैसे-जैसे बिजनेस आगे बढ़ रहा था वैसे-वैसे गिरावट भी तेज हो गई थी। जिसके बाद, देखते ही देखते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स 1000 अंकों से ज्यादा गिरकर 77,533.30 के निचे स्तर तक आ गया। लेकिन शेयर बाजार में बिजनेस खत्म होने पर ये 984.23 अंक या 1.25 पर्सेंट तक गिरकर 77,690 के स्तर पर क्लोज हो गया।

वहीं, एनएसई निफ्टी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। पूरे दिन लाल रंग में बिजनेस करते हुए निफ्टी-50 भी 374 अंकों तक गिरा है। मार्केट क्लोज होने पर ये गिरावट कुछ कम होती नजर आई, लेकिन फिर भी इंडेक्स 324.40 अंक या 1.36 पर्सेंट तक की गिरावट दर्ज होने के साथ 23,559.05 के स्तर पर क्लोज हुआ।

कई दिनों से है गिरावट का खेल जारी

शेयर बाजार में बीते दो दिनों से लगातार भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन एक-दो दिनों से हटकर देखें तो करीब 45 दिनों से ज्यादा समय से बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। इसका अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि इस अवधि में निफ्टी अपने 52 वीक के हाई लेवल 26,277 से करीब 10 पर्सेंट गिर चुका है। वहीं, सेंसेक्स की बात करें, तो ये अपने ऑल टाइम हाई 85,978 से 8,288 अंकों तक गिरा है।

8 लाख करोड़ रुपये गए पानी में

शेयर बाजार में मंगलवार में गिरावट के बाद बीएसई के मार्केट कैप में करीब 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई थी। जिससे बीएसई मार्केट कैप घटकर 4.38 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर आ गया था। लेकिन आज बुधवार को और भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें एक बार में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गया है और गिरकर 4,30,36,059 करोड़ रुपये ही रह गया है।

ये 10 शेयर्स बने आज के 'विलेन'

बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट के दौरान 10 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें कई सारी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। गिरावट की बात करें तो, टाटा स्टील (3.40%), एम एंड एम (3.23%), अडानी पोर्ट्स (2.82%), एसबीआई (2.1%), जेएसडब्ल्यू स्टील (2.17%), एचडीएफसी बैंक (2.16%), इंडसइंड बैंक (1.89%), कोटक बैंक (1.87%) और रिलायंस (1.64%) के साथ गिरकर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप भी हुए लाल

बैंक निफ्टी में 1000 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी की बात करें, तो दोनों ही कैटेगरी लाल रंग की दिखी हैं। मिडकैप में शामिल Suzlon Share (8.94%), PSB (5.50%), UCO Bank (4.93%), Biocon Share (4.76%), Paytm (4.58%) और GICRE Share (4.75%) के साथ गिरकर बंद हुए हैं। इसके अलावा स्मॉलकैप में Kopran Share (17.88%), RTN India Share (7.89%) के साथ गिरे हैं। 

Tags:    

Similar News