Nvidia overtakes Apple: एप्पल को पछाड़कर एनवीडिया बनी दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी, M-Cap 3 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंचा

  • एनवीडिया कॉर्प का एम-कैप 3.01 ट्रिलियन डॉलर हो गया है
  • जबकि, एप्पल कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3 ट्र्रिलियन डॉलर है
  • साल 2002 में भी Nvidia की वैल्यूएशन Apple से अधिक थी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-06 12:25 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शेयर बाजार में आए उतार-चढ़ाव के कारण दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों के बीच फेरबदल हो गया है। दरअसल, अमेरिका की कंप्यूटर-चिप कंपनी एनवीडिया कॉर्प (Nvidia Corp) ने आईफोन (iPhone) बनाने वाली एप्पल (Apple) से सबसे मूल्यवान कंपनी का ताज छीन लिया है। इसी के साथ एनवीडिया अब दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है।

एनवीडिया के शेयरों में एक दिन पहले रिकॉर्ड उछाल आया, जिसके बाद एआई चिपमेकर का शेयर बाजार मूल्यांकन 3 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छू गया। इससे पहले एप्पल दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी थी, जो अब 3.003 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ दुनिया की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बा गई है।

दोनों कंपनियों का मार्केट कैप

बता दें कि, एआई को पावर देने में इस्तेमाल होने वाली चिप्स की मांग लगातार बढ़ रही है। यही कारण भी है कि, एनवीडिया के शेयर में भी लगातार तेजी देखी जा रही है। बुधवार को एनवीडिया कंपनी का मार्केट कैप 3.01 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 251 लाख करोड़ रुपए) हो गया है। 

वहीं, बुधवार को एप्पल के शेयर 195.87 डॉलर पर बंद हुआ था और इसी के साथ एप्पल कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3 ट्रिलियन डॉलर हो है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब Nvidia ने एप्पल को पछाड़ा है। इससे पहले साल 2002 में भी Nvidia की वैल्यूएशन Apple से अधिक थी। उस समय, दोनों कंपनियों की कीमत 10 अरब डॉलर से कम थी।

दुनिया की सबसे मूल्यवान 5 कंपनी

1. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) 3.151 ट्रिलियन डॉलर

2. एनवीडिया (Nvidia) 3.011 ट्रिलियन डॉलर

3. एप्पल (Apple) 3.003 ट्रिलियन डॉलर

4. अल्फाबेट-[गूगल] (Alphabet) [Google] 2.179 ट्रिलियन डॉलर

5. अमेजन (Amazon) 1.886 ट्रिलियन डॉलर

Tags:    

Similar News