Petrol- Diesel: पेट्रोल की कीमत में 8 पैसे की बढ़ोतरी, डीजल का भाव स्थिर
Petrol- Diesel: पेट्रोल की कीमत में 8 पैसे की बढ़ोतरी, डीजल का भाव स्थिर
- 20 दिनों में पेट्रोल 3.22 रुपए तक हुआ महंगा
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ी
- राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.35 रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। ऐसे में भारतीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी कभी इजाफा तो कभी गिरावट दिखाई देती है। आज गुरुवार को एक बार फिर से तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में 8 से 12 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। हालांकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां पेट्रोल 8 पैसे महंगा हुआ है, यही भाव मुंबई का भी है। वहीं कोलकाता में 12 पैसे तो चेन्नई में पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। आइए जानते हैं देश के चार प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल डीजल की कीमत...
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार कीमत
- राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 73.35 रुपए व डीजल 66.24 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
- मुंबई में पेट्रोल 78.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल 69.43 रुपए प्रति लीटर है।
- कोलकाता में आज पेट्रोल 75.77 रुपए व डीजल 68.31 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
- चैन्नई में पेट्रोल 76.18 रुपए बेचा जा रहा है वहीं डीजल का भाव 69.96 रुपए प्रति लीटर है।
- दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 72.58 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल 65.34 रुपए प्रति लीटर है।
- इसके अलावा गुरुग्राम में पेट्रोल 73.11 रुपए प्रति लीटर व डीजल 65.43 रुपए प्रति लीटर है।
पेट्रोल 3.22 रुपए तक हो गया महंगा
कच्चे तेल के दाम में लगातार वृद्धि के चलते बीते 20 दिनों में ही पेट्रोल 3.22 रुपए और डीजल 2.33 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। जानकारी के अलए बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीते 26 जून को पेट्रोल का दाम प्रति लीटर 70.05 रुपए था जो 17 जुलाई को बढ़ कर 73.27 रुपए हो चुका है। इसी तरह डीजल भी बीते 26 जून को 63.90 रुपए प्रति लीटर था जो कि 17 जुलाई को बढ़ कर 66.24 रुपए हो गया है।
सुबह 6 बजे से लागू होते हैं नए रेट
गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।