गिरावट में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 470.41 और निफ्टी 135.90 अंक लुढ़का
गिरावट में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 470.41 और निफ्टी 135.90 अंक लुढ़का
Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-19 04:54 GMT
हाईलाइट
- सेंसेक्स 470.41 अंकों की गिरावट के साथ 36
- 093.47 पर
- जबकि निफ्टी 135.90 अंकों की गिरावट के साथ 10
- 704.80 पर बंद
डिजिटल डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स 470.41 अंकों की गिरावट के साथ 36,093.47 पर, जबकि निफ्टी 135.90 अंकों की गिरावट के साथ 10,704.80 पर बंद हुआ है। लगभग 720 शेयरों में तेजी, 1763 शेयरों में गिरावट रही और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
यस बैंक, ज़ी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट रही। जबकि टाटा मोटर्स, यूपीएल, भारती एयरटेल, कोल इंडिया और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स मेटल, फार्मा, बैंक, ऑटो, एनर्जी, आईटी और इंफ्रा लाल निशान में बंद हुए। जबकि स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई।