भारी गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 769.88 अंक लुढ़का और निफ्टी 10, 800 के नीचे

भारी गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 769.88 अंक लुढ़का और निफ्टी 10, 800 के नीचे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-03 08:16 GMT
भारी गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 769.88 अंक लुढ़का और निफ्टी 10, 800 के नीचे
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 769.88 अंक गिरकर 36
  • 562.91 पर और निफ्टी 225.40 अंकों की गिरावट के साथ 10
  • 797.90 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 769.88 अंक या 2.06% गिरकर 36,562.91 पर और निफ्टी 225.40 अंक या 2.04% की गिरावट के साथ 10,797.90 पर बंद हुआ है। लगभग 805 शेयरों में तेजी, 1596 शेयरों में गिरावट रही और 173 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन कंपनी, आईसीआईसीआई बैंक, आईओसी और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट रही। जबकि टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हुआ। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स मे पीएसयू बैंक, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा, फार्मा, एफएमसीजी, ऑटो और आईटी सभी गिरावट में बंद हुए। 

Tags:    

Similar News