तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 277.01 और निफ्टी 85.70 अंक उछला

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 277.01 और निफ्टी 85.70 अंक उछला

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-06 04:06 GMT
गिरावट में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 74.48 और निफ्टी 36.90 अंक लुढ़का
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 277.01 अंकों की तेजी के साथ 36
  • 976.85 पर और निफ्टी 85.70 अंकों की तेजी के साथ 10
  • 948.30 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 277.01 अंकों की तेजी के साथ 36,976.85 पर था, जबकि निफ्टी 85.70 अंकों की तेजी के साथ 10,948.30 पर बंद हुआ। लगभग 1622 शेयर में तेजी रही, 810 शेयरों में गिरावट रही और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और आयशर मोटर्स के शेयरों में तेजी रही। जबकि ज़ी एंटरटेनमेंट, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्प और टीसीएस के शेयरों में गिरावट रही। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स में एनर्जी को छोड़कर इन्फ्रा, ऑटो, बैंक, धातु और एफएमसीजी तेजी के साथ बंद हुआ। 

इससे पहले सुबह सेंसेक्स 41.29 अंकों की तेजी के साथ 36741.13 पर और निफ्टी 18.90 अंकों की तेजी के साथ 10881.50 पर खुला था।

Tags:    

Similar News