तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 129.98 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,900 के पार

तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 129.98 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,900 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-02 04:26 GMT
तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 129.98 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,900 के पार
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 129.98 अंकों की बढ़त के साथ 39
  • 816.48 पर और निफ्टी 44.70 अंकों की बढ़त के साथ 11
  • 910.30 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 129.98 अंकों की बढ़त के साथ 39,816.48 पर और निफ्टी 44.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,910.30 पर बंद हुआ है। लगभग 1,327 शेयरों में तेजी और 1,135  शेयरों में गिरावट रही। 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से ओएनजीसी, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोल इंडिया और इंफोसिस 1-3 प्रतिशत तक लुढ़के। जबकि यस बैंक 8.2 प्रतिशत तक लुढ़का। सन फार्मा, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और इंडसइंड बैंक 1-2.6 प्रतिशत नीचे रहे। अडानी पावर, यूपीएल, टाटा पावर, टॉरेंट पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर मिडकैप में टॉप पर रहे। जबकि बेयर क्रॉप साइंस, ओबेरॉय रियल्टी, एमफैसी, वक्रांगे और कंसाई नेरोलैक में गिरावट रही। 

Tags:    

Similar News