तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 165 और निफ्टी 42 अंक चढ़ा
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 165 और निफ्टी 42 अंक चढ़ा
- सेंसेक्स 165.94 अंकों की बढ़त के साथ 39
- 950.46 पर और निफ्टी 42.90 अंकों की बढ़त के साथ 11
- 965.60 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) 165.94 अंकों की बढ़त के साथ 39,950.46 पर और निफ्टी (NIFTY) 42.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,965.60 पर बंद हुआ है। इससे पहले सेंसेक्स 139.13 अंकों की बढ़त के साथ 39923.65 पर और निफ्टी 30.80 अंकों की बढ़त के साथ 11953.50 पर खुला था। लगभग 1141 शेयरों में तेजी रही, 1393 शेयरों में गिरावट रही और 153 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यस बैंक, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, ज़ी एंटरटेनमेंट और इंडसइंड बैंक निफ्टी के शेयरों में तेजी रही, जबकि इंडियाबुल्स हाउसिंग, सन फार्मा, एमएंडएम, डॉ रेड्डीज लैब्स और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट रही। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स में ऑटो, बैंक, एनर्जी, मेटल, आईटी और इंफ्रा में खरीदारी देखी गई, जबकि एफएमसीजी में मामूली गिरावट आई।