गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 247.68 और निफ्टी 67.70 अंक फिसला

गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 247.68 और निफ्टी 67.70 अंक फिसला

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-29 05:02 GMT
गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 247.68 और निफ्टी 67.70 अंक फिसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) 247.68 अंकों की गिरावट के साथ 39,502.05 पर और निफ्टी (NIFTY) 67.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,861.10 पर बंद हुआ। लगभग 1051 शेयरों में तेजी, 1493 शेयरों में गिरावट है और 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सन फार्मा, भारती इंफ्राटेल, टीसीएस, गेल और एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी रही, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, टाटा स्टील, सिप्ला और ज़ी एंटरटेनमेंट निफ्टी के शेयरों में गिरावट रही। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स में आईटी को छोड़कर पीएसयू बैंक, इंफ्रा, ऑटो, मेटल, एनर्जी, एफएमसीजी और फार्मा सभी गिरावट में बंद हुए। 

Tags:    

Similar News