शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 623.33 और निफ्टी 187.10 अंक उछला
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 623.33 और निफ्टी 187.10 अंक उछला
Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-24 04:44 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। BJP के नेतृत्व वाली NDA को लोकसभा चुनाव 2019 में बहुमत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार उच्च स्तर पर पहुंचा। कारोबारी सप्ताह के पांचवे दिन शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) 623.33 अंकों की बढ़त के साथ 39434.72 पर और निफ्टी (NIFTY) 187.10 अंकों की बढ़त के साथ 11844.10 पर बंद हुआ। लगभग 1823 शेयरों में तेजी, 676 शेयरों में गिरावट है और 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आईसीआईसीआई बैंक, जी एंटरटेनमेंट, वेदांत, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी रही। जबकि टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट रही। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स में बीएसई पीएसयू बैंक ऑटो, मेटल और इंफ्रा बढ़त में बंद हुए।