शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 140.41 और निफ्टी 28.80 अंक उछला
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 140.41 और निफ्टी 28.80 अंक उछला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव 2019 के रिजल्ट से एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) 140.41 अंकों की बढ़त के साथ 39110.21 पर और निफ्टी (NIFTY) 28.80 अंकों बढ़त के साथ 11737.90 पर बंद हुआ। लगभग 1356 शेयर में तेजी, 1147 शेयरों में गिरावट और 183 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले सेंसेक्स 14.55 अंकों की गिरावट के साथ 38955.25 पर और निफ्टी 23.10 अंकों गिरावट के साथ 11686 पर खुला था।
इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, बजाज ऑटो, बीपीसीएल और आयशर मोटर्स के शेयरों में तेजी रही। जबकि टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती इंफ्राटेल, आईटीसी और यस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स में आईटी और एफएमसीजी को छोड़कर सभी बैंक, ऑटो, इन्फ्रा, एनर्जी, फार्मा और मेटल सभी सेक्टरों में तेजी रही।