Closing Bell: सेंसेक्स 31 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,930 के पार

Closing Bell: सेंसेक्स 31 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,930 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-13 03:14 GMT
हाईलाइट
  • निफ्टी 3.50 अंक या 0.03% की बढ़त के साथ 11934.50 पर बंद
  • सेंसेक्स 31.71 अंक या 0.08% की तेजी के साथ 40625.51 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को तेजी रही। सेंसेक्स 31.71 अंक या 0.08% की तेजी के साथ 40625.51 पर और निफ्टी 3.50 अंक या 0.03% की बढ़त के साथ 11934.50 पर बंद हुआ। लगभग 1129 शेयरों में तेजी 1459 शेयरों में गिरावट आई है और 177 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

निफ्टी पर एचसीएल टेक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि सिप्ला, टाइटन कंपनी, डिविस लैब, अदानी पोर्ट्स और सन फार्मा में गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टरों में एनर्जी, आईटी, मेटल में खरीदारी देखने को मिली। जबकि, ऑटो, बैंक, एफएमसीजी और फार्मा में गिरावट रही। 

सोमवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार 
इससे पहले सोमवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 84.31 अंकों या 0.21% की बढ़त के साथ 40593.80 पर और निफ्टी 16.80 अंकों या 0.14% की तेजी के साथ 11931 पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News