Closing bell: सेंसेक्स 288 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,520 के पार बंद हुआ
Closing bell: सेंसेक्स 288 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,520 के पार बंद हुआ
Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-15 03:42 GMT
हाईलाइट
- निफ्टी 82 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 11
- 521.80 पर बंद
- सेंसेक्स 288 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 39
- 044.35 पर बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को तेजी रही। सेंसेक्स 288 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 39,044.35 पर बंद हुआ।जबकि निफ्टी 82 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 11,521.80 पर बंद हुआ है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.85 प्रतिशत और 1.44 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए। बीएसई रियल्टी पैक 0.58 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।
सोमवार को गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को बाजार गिरावट में बंद हुआ था। सेंसेक्स 98 अंक गिरकर यानी 0.25 फीसदी नीचे 38,756.63 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 43 अंक नीचे यानी 0.38 फीसदी गिरकर 11,421.05 पर बंद हुआ था। निफ्टी बैंक 379 अंक गिरकर 22,101 पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप 441 अंक चढ़कर 17,207 पर बंद हुआ था।