Share market: सेंसेक्स 225 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,320 के पार बंद हुआ
Share market: सेंसेक्स 225 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,320 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को तेजी रही। सेंसेक्स 224.93 अंक या 0.59% बढ़कर 38,407.01 पर और निफ्टी 52.30 अंक या 0.46% बढ़कर 11,322.50 पर बंद हुआ। लगभग 1559 शेयरों में तेजी, 1146 शेयरों में गिरावट आई और 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर ज़ी एंटरटेनमेंट, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। जबकि श्री सीमेंट्स, टाइटन कंपनी, यूपीएल, डॉ रेड्डीज लैब्स और सिप्ला में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा और आईटी को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मामूली गिरावट रही।
सोमवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 141.51 अंक या 0.37% की बढ़त के साथ 38,182.08 पर और निफ्टी 60.70 अंक या 0.54% बढ़कर 11,274.70 पर बंद हुआ था।