Share market: सेंसेक्स 335 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,100 के पार बंद हुआ
Share market: सेंसेक्स 335 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,100 के पार बंद हुआ
Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-30 03:43 GMT
हाईलाइट
- निफ्टी 100.70 अंकों या 0.90% की गिरावट के साथ 11
- 102.20 पर बंद
- सेंसेक्स 335.06 अंकों या 0.88% की गिरावट के साथ 37
- 736.07 पर बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 335.06 अंकों या 0.88% की गिरावट के साथ 37,736.07 पर और निफ्टी 100.70 अंकों या 0.90% की गिरावट के साथ 11,102.20 पर बंद हुआ। लगभग 1033 शेयरों में तेजी, 1570 शेयरों में गिरावट आई और 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, आईओसी, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जबकि डॉ.रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा, विप्रो, मारुति सुजुकी और इन्फोसिस में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। फार्मा और आईटी को छोड़कर अन्य सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में बंद हुए। जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी मामूली गिरावट देखने को मिली।