Share market: सेंसेक्स 510 अकं चढ़ा, निफ्टी 11,160 के पार बंद हुआ
Share market: सेंसेक्स 510 अकं चढ़ा, निफ्टी 11,160 के पार बंद हुआ
- सेंसेक्स 511.34 अंक या 1.37% बढ़कर 37930.33 पर बंद
- निफ्टी 140.10 अंक या 1.27% की तेजी के साथ 11162.30 पर बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को तेजी रही। सेंसेक्स 511.34 अंक या 1.37% बढ़कर 37930.33 पर और निफ्टी 140.10 अंक या 1.27% की तेजी के साथ 11162.30 पर बंद हुआ है। लगभग 1427 शेयरों में तेजी, 1223 शेयरों में गिरावट आई है और 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी में पावर ग्रिड कॉर्प, आईओसी, बीपीसीएल, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया, भारती इंफ्राटेल और सिप्ला में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, बैंक, एनर्जी, मेटल और इंफ्रा में तेजी रही। जबकि, फार्मा और एफएमसीजी में गिरावट देखने को मिली।
सोमवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 398.85 अंक या 1.08% की बढ़त के साथ 37418.99 पर और निफ्टी 120.50 अंक या 1.11% की तेजी के साथ 11022.20 पर बंद हुआ था।