Share market: सेंसेक्स 310 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,715 के पार खुला

Share market: सेंसेक्स 310 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,715 के पार खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-06 03:54 GMT
हाईलाइट
  • निफ्टी 109.40 अंक या 1.03% बढ़कर 10716.80 पर
  • सेंसेक्स 313.48 अंक या 0.87% की बढ़त के साथ 36334.90 पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 313.48 अंक या 0.87% की बढ़त के साथ 36334.90 पर और निफ्टी 109.40 अंक या 1.03% बढ़कर 10716.80 पर खुला है। लगभग 883 शेयरों में तेजी, 302 शेयरों में गिरावट आई है और 71 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में भी  खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.73  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी  नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.36 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 177.72 अंक या 0.50% की बढ़त के साथ 36021.42 पर और निफ्टी 55.70 अंक या 0.53% बढ़कर 10607.40 पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News