Opening Bell: सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,130 के पार
Opening Bell: सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,130 के पार
- निफ्टी 43.50 अंक या 0.36% की तेजी के साथ 12132.70 पर
- सेंसेक्स 129.66 अंक या 0.32% की तेजी के साथ 41272.32 पर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 129.66 अंक या 0.32% की तेजी के साथ 41272.32 पर और निफ्टी 43.50 अंक या 0.36% की तेजी के साथ 12132.70 पर खुला है।
इन शेयरों में तेजी
जी एंटरटेनमेंट, सिप्ला, यस बैंक, वेदांत, डॉ.रेड्डीज लैब, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचसीएल टेक इंडेक्स में प्रमुख लाभार्थियों में से हैं। जबकि टाटा मोटर्स, एचडीएफसी और इंफोसिस में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
यह खबर भी पढ़ें - सेंसेक्स 130 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,100 के नीचे पहुंचा
3 पैसे कमजोर होकर 71.24 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे की कमजोरी के साथ 71.24 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 71.21 के स्तर पर बंद हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें - सेंसेक्स 230 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 12100 के पार
तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 353.28 अंक की बढ़त के साथ 41,142.66 पर बंद हुआ था। निफ्टी 109.50 अंक की बढ़त के साथ 12,089.15 पर बंद हुआ था।