ईद-उल-फितर के मौके पर आज बंद रहा शेयर बाजार

शेयर मार्केट ईद-उल-फितर के मौके पर आज बंद रहा शेयर बाजार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-03 05:17 GMT
ईद-उल-फितर के मौके पर आज बंद रहा शेयर बाजार
हाईलाइट
  • 4 मई को बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा
  • BSE हो या NSE दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (03 मई 2022, मंगलवार) ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) के मौके पर बंद रहेगा। ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, इस साल शनिवार और रविवार को छोड़कर बाजार में कुल 13 अवकाश हैं। 

बात करें आज की तो, मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे। वहीं फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स में भी आज ट्रेडिंग नहीं होगी। हालांकि 4 मई को बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल- डीजल की कीमतों ने आपकी जेब पर कितना बढ़ाया भार, यहां जानें लेटेस्ट रेट

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (02 मई 2022, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 483 अंक यानी कि 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 56,577 के स्तर पर खुला था। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 145 अंक यानी कि 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 16,958 के स्तर पर खुला था।  

जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में गिरावट रही। इस दौरान सेंसेक्स 84.88 अंकों यानी कि 0.15 % की गिरावट के साथ 56975.99 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 33.45 अंको यानी कि 0.20 % की गिरावट के साथ 17069.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

 
 

Tags:    

Similar News