सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी में भी उछाल

ओपनिंग बेल सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी में भी उछाल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-06 03:21 GMT
सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी में भी उछाल
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (06 अक्टूबर 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ खुला। फ़िलहाल सेंसेक्स 293.10 अंक यानि कि 0.50% की बढ़त के साथ 58,358.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 100 अंक के आसपास की तेजी के साथ खुला और फ़िलहाल 109.85 अंक यानि कि 0.64% की बढ़त के साथ 17,384.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

प्री ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स 248.58 अंक यानि कि 0.43% की गिरावट के साथ 58,314.05 के स्तर पर रहा। वहीं निफ्टी 104.95 अंक यानि कि 0.61% की गिरावट के साथ 17,379.25 के स्तर पर रहा।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (04 अक्टूबर 2022, मंगलवार) में  बाजार तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 920.53 अंकों की तेजी के साथ 57,715.93 के स्तर पर कारोबार पर था। वहीं निफ्टी को 285 अंकों की तेजी के साथ 17,172 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया था।

जबकि शाम को भी बंद होते समय भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। जब सेंसेक्स 1276.66 अंकों यानि कि 2.25% की तेजी के साथ 58,065.47 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 386.95 अंकों यानि कि 2.29% की बढ़त के साथ 17274.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News