Share Market: बाजार में इंट्रा डे लो से करीब 400 पॉइंट की रिकवरी, सेंसेक्स 92 अंकों की तेजी के साथ 49584 के स्‍तर पर बंद

Share Market: बाजार में इंट्रा डे लो से करीब 400 पॉइंट की रिकवरी, सेंसेक्स 92 अंकों की तेजी के साथ 49584 के स्‍तर पर बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-14 12:03 GMT

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को मिला जुला कारोबार देखने को मिला। दिन के निचले स्तरों से 400 अंक उबरने के बाद सेंसेक्‍स 92 अंकों की तेजी के साथ 49584 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 31 अंकों की तेजी के साथ 14596 के स्‍तर पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में एक-चौथाई फीसदी तक मजबूत हुए। आज के कारोबार में एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स रहें। जबकि इंडसइंड बैंक और TCS आज के टॉप गेनर्स रहे हैं। इसके पहले बुधवार को भी बाजार लगभग फ्लैट बंद हुए थे।

निफ्टी के 12 में 8 इंडेक्‍स लाल निशान में बंद
निफ्टी के प्रमुख 12 में 8 इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए। मेटल इंडेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट रही है। आईटी, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी लाल निशान में बंद हुए हैं। फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए। आटो इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुआ तो रियल्‍टी लाल निशान में। निफ्टी 50 इंडेक्स पर 26 शेयर हरे, जबकि 24 शेयरों ने लाल निशान के साथ कारोबार का अंत किया। सेंसेक्स पर 15 शेयरों में तेजी दर्ज की और इतने ही शेयरों ने निराश किया। बीएसई पर 1,505 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए 1,505 शेयरों में ही नरमी देखने को मिली।

क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट?
आज के कारोबार में शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में तेज रिकवरी देखने को मिली। बाजार 14,600 के स्तर के ऊपर बने रहने की कोशिश करता दिखा। ऐसे में बाजार के जानकारी 14,680 का स्तर पार करने के बाद बाजारों में शानदार तेजी नजर आ आने का अनुमान जता रहे हैं। ये तेजी निफ्टी को 14,870 तक लेकर जा सकता है। हालांकि एक्सपर्ट नई खरीदारी करने से बचने की भी सलाह दी जा रही है। 

 

निफ्टी 50 इंडेक्स पर चढ़ने वाले टॉप पांच शेयर

कंपनी का नाम तेजी (फीसदी में) अंतिम भाव
यूपीएल 3.70 509.90 रुपये
भारत पेट्रोलियम 3.18 425 रुपये
इंडसइंड बैंक 3 971.05 रुपये
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 2.90 3,244.35 रुपये
इंडियन ऑयल 2.23 103.20 रुपये


निफ्टी 50 इंडेक्स पर गिरने वाले टॉप पांच शेयर

कंपनी का नाम कमजोरी (फीसदी में) अंतिम भाव
एचसीएल टेक्नोलॉजीज 2.36 1,031 रुपये
ग्रासिम 1.77 1,015.10 रुपये
जेएसडब्ल्यू स्टील 1.66 396.25 रुपये
एक्सिस बैंक 1.64 676.50 रुपये
टेक महिंद्रा 1.37 1,054.95 रुपये
Tags:    

Similar News