आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 % का इजाफा किया, कार से लेकर होम लोन तक सब होंगे महंगे

महंगाई का झटका आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 % का इजाफा किया, कार से लेकर होम लोन तक सब होंगे महंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-08 04:56 GMT
हाईलाइट
  • इस वित्त वर्ष में यह 6वीं बढ़ोतरी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज (08 फरवरी 2013, बुधवार) सुबह एक बार फिर से देशवासियों को महंगाई का झटका दिया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनेटरी पॉलिसी जारी की। जिसके अनुसार, रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी कि 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसी के साथ रेपो रेट बढ़कर 6.50 फीसदी हो गया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही कार लोन से लेकर होम लोन तक सभी की ईएमआई बढ़ जाएगी।  

तीन दिवसीय एसपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई में नरमी आई है और इसके आउटलुक पर MPC की नजर है। रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर होम लोन, कार लोन और पर्सनल होन की EMI पर पड़ेगा। मॉनेटिरी पॉलिसी के 6 में से 4 सदस्‍य रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में रहे।

महंगाई का अनुमान
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई को लेकर भी अनुमान जाहिर किया। उन्होंने कहा कि, 2023-24 की चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति औसतन 5.6% रहने की उम्मीद है। उन्होंने वित्त वर्ष 2023-2024 में रियल GDP ग्रोथ 6.4% की संभावना भी जताई है।

6वीं बार बढ़ोतरी
आपको बता दें कि, इससे पहले दिसंबर 2022 में हुई एसपीसी बैठक में ब्याज दरों को बढ़ाया गया था। जब रेपो रेट 5.90% से बढ़कर 6.25% हो गया था। आंकड़ों पर गौर करें तो आरबीआई ने बीते साल से अब तक छह बार रेपो रेट में इजाफा करते हुए कुल 2.50% की बढ़ोतरी की है। 

Tags:    

Similar News