Fuel Price: पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे तक की कटौती, डीजल के रेट स्थिर
Fuel Price: पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे तक की कटौती, डीजल के रेट स्थिर
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की कटौती हुई
- दिल्ली में 6 पैसे प्रति लीटर तक घटे पेट्रोल के दाम
- पेट्रोल की कीमत 2 पैसे से लेकर 7 पैसे तक घटा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि बीच बीच में तेल विपणन कंपनियों ने राहत भी दी है। फिलहाल ये सिलसिला जारी है और इसी के साथ शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में कटौती कर दी गई है। आज राजधानी दिल्ली सहित देश के कई महानगरों में पेट्रोल सस्ता हुआ है। वहीं, आज डीजल का भाव स्थिर है।तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत 2 पैसे से लेकर 7 पैसे तक घटा दी है। आइए जानते हैं, इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें...
पेट्रोल कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 73.29 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे की कमी आई है। इसके बाद यहां पेट्रोल 78.90 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल आज 2 पैसे सस्ता हुआ, इसके बाद इसकी कीमत 75.83 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।
चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 7 पैसे सस्ता हुआ, जिसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत 76.11 रुपए प्रति लीटर पर आ गई। इसके अलावा दिल्ली से सटे क्षेत्र नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 4 पैसे की कटौती हुई है। इसके बाद यहां पेट्रोल 72.54 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। साथ ही गुरुग्राम में पेट्रोल 5 पैसे सस्ता होकर 73.09 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
डीजल की कीमत स्थिर
डीजल के दामों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, यानी कि यह पुराने रेट पर ही स्थिर है। राजधानी दिल्ली में डीजल पुराने भाव 66.18 रुपए प्रति लीटर पर ही बना हुआ है। वहीं मुंबई में भी डीजल अपने पुराने भाव 69.36 पर ही स्थिर रहा। कोलकाता में डीजल अपने पुराने भाव 68.29 रुपये प्रति लीटर पर ही रहा। जबकि चैन्नई में डीजल अपनी पुरानी कीमत 69.90 पर ही रहा। दिल्ली से सटे क्षेत्र नोएडा में डीजल पुरानी कीमत 65.29 पर ही रहा। वहीं गुरुग्राम में डीजल 65.41 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।