Fuel Price: जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत
Fuel Price: जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत
- आगामी दिनों में बढ़ सकती है कीमत
- डीजल की कीमत भी है जस की तस
- पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी की जेब पर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के भार से लगातार 12वें दिन राहत मिली है। यानी कि आज (शनिवार, 19 दिसंबर) भी भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol- diesel) की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। इससे पहले तेल कंपनियों ने बीते माह नवंबर से 7 दिसंबर तक लगातार बढ़ोतरी की थी। जिससे ईंधन के दाम एतिहासिक स्तर पर पहुंच गए हैं।
आखिरी बार 7 दिसंबर को पेट्रोल के दाम में 30.33 पैसे बढ़ोतरी की गई थी, वहीं डीजल 25.31 पैसे तक महंगा किया था। महानगरों में कीमत की बात की जाए तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चैन्नई में से सबसे अधिक महंगा ईंधन मुंबई में मिल रहा है। यहां आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 90.34 रुपए चुकाना होंगे। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...
वित्त मंत्री बोलीं- आप लोग मुझे इनपुट भेजें, जिससे हम ऐसा बजट देख सकें जैसा कभी नहीं देखा गया हो
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.71 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 90.34 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 85.19 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 86.51 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 73.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 80.51 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 77.44 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 79.21 रुपए चुकाना होंगे।
एलपीजी की कीमत में इस महीनें 100 रुपए की बढ़ोतरी
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।