Fuel Price: आम आदमी को पेट्रोल- डीजल की कीमत में नहीं राहत, जानें आज के दाम

Fuel Price: आम आदमी को पेट्रोल- डीजल की कीमत में नहीं राहत, जानें आज के दाम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-16 02:55 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पेट्रोल- डीजल (Petrol- diesel) की खपत में भारी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग घटने से इसकी कीमतों में भी रिकॉर्ड गिरावट देखी गई है। लेकिन इसका कोई खास असर भारत में देखने को नहीं मिला या यूं कहें कि आम आदमी तक इसका कोई लाभ नहीं पहुंच सका। दरअसल, केंद्र सरकार ने इस पर लगने वाले एक्साइज टैक्स में कई बार बढ़ोतरी की है। लॉकडाउन के तीसरे फेज के शुरुआत में भी केंद्र सहित कई राज्यों द्वारा एक्साइज ड्यूटी और वैट बढ़ाया गया। इसके कारण आमजनों को कच्चे तेल की कीमत घटने का कोई लाभ नहीं मिल सका। 

आपको बता दें कि देश के कुछ क्षेत्रों में शशर्त लॉकडाउन छूट दी गई है, जिससे सड़कों पर वाहनों की संख्या पहले की अपेक्षा बढ़ी है और पेट्रोल-डीजल की मांग में हल्की तेजी देखी गई है। ऐसे में मई के अंत तक देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। आइए, जानते हैं आज की कीमत...

आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को दो महीने तक मिलेंगे मुफ्त पांच किलो अनाज

पेट्रोल की कीमत
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए 76.31 रुपए चुकाना होंगे। बात करें कोलकाता की तो यहां पेट्रोल का दाम 73.30 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चैन्नई में आपकी जेब पर भार बढ़ा है, जहां आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 75.54 रुपए चुकाना होंगे।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल 69.39 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 66.21 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 65.62 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में डीजल का भाव 68.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने बंद के दौरान पूर्ण वेतन संबंधी सर्कुलर पर रोक लगाई

ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

Tags:    

Similar News