Fuel Price: लॉकडाउन में इतनी बढ़ गई पेट्रोल- डीजल की कीमत, जानें आज के दाम
Fuel Price: लॉकडाउन में इतनी बढ़ गई पेट्रोल- डीजल की कीमत, जानें आज के दाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस लॉकडाउन जारी है, हालांकि फेज 3 में कई क्षेत्रों में दी गई छूट के चलते हल्की चहल पहल बढ़ी है। ऐसे में सड़कों पर वाहन भी नजर आने लगे हैं। हालांकि इस बीच कई राज्य सरकारों ने ईंधन पर वैट (मूल्य वर्द्धित कर) बढ़ा दिया है। जिससे पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि इसका असर देशभर के पेट्रोल पंपों पर नहीं हुआ है। बात करें आज (07 मई, गुरुवार) की तो भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।
बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल पर अब वैट 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत और डीजल पर 16.75 प्रतिशत से 30 प्रतिशत हो गया है। इस बढ़ोतरी से दिल्ली सरकार को सालाना 900 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...
अमेरिका में अप्रैल में दो करोड़ से अधिक लोगों को नौकरी से निकाला गया
पेट्रोल की कीमत
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए 76.31 रुपए चुकाना होंगे। बात करें कोलकाता की तो यहां पेट्रोल का दाम 73.30 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चैन्नई में आपकी जेब पर भार बढ़ा है, जहां आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 75.54 रुपए चुकाना होंगे।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल 69.39 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 66.21 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 65.62 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में डीजल का भाव 68.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
मारुति 12 मई से फिर शुरू करेगी मानेसर प्लांट, 1 शिफ्ट में 4,696 कर्मचारियों को काम की अनुमति
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।