Fuel Price: एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितना महंगा हुआ ईंधन

Fuel Price: एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितना महंगा हुआ ईंधन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-06 03:19 GMT
Fuel Price: एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितना महंगा हुआ ईंधन
हाईलाइट
  • आगामी दिनों में भी ईंधन के दाम में बढ़ोतरी जारी रहेगी
  • डीजल के रेट भी 29 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए
  • पेट्रोल की कीमत 27 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil) में इन दिनों एक बार फिर से तेजी दिखाई दे रही है। ऐसे में घरेलू बाजार में पेट्रोल- डीजल (Petrol- Diesel) के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने एक दिन की राहत के बाद आज (06 जून, रविवार) फिर से दोनों ईंधन के भाव ​बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत में जहां 27 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं डीजल कीमत के रेट भी 29 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए गए हैं। 

इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 26-27 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 26-30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद ईंधन के दाम एतिहासिक स्तर पर जा पहुंचे हैं। हालात यह हैं कि देश के कई शहरों में एक लीटर पेट्रोल के लिए 105 रुपए से अधिक चुकाना पड़ रहे हैं। वहीं डीजल का दाम भी 100 रुपए के करीब पहुंच गया है। फिलहाल जानते हैं आज के दाम... 

रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4 प्रतिशत पर बरकरार

पेट्रोल की कीमत        
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.03 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 101.25 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 95.02 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 96.47 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।  

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 85.95 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 93.30 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 88.80 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 90.66 रुपए चुकाना होंगे।  

40 साल में देश की इकोनॉमी का सबसे खराब दौर, वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी 7.3% घटी 

चुनाव के दौरान नहीं बढ़े थे दाम
आपको बता दें कि देश में पेट्रोल- डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल बाजार में निर्भर होती हैं। सरकारी तेल कंपनियां कच्चे तेल के भाव के अनुरूप ही ईंधन के दाम रोज सुबह 6 बजे जारी करती हैं। लेकिन ​हैरानी की बात यह कि विधानसभा चुनाव के दौरान कच्चे तेल बाजार में तेजी के बावजूद पेट्रोल- डीजल के दाम नहीं बढ़े, बल्कि इनके भाव नीचे की ओर गिरते नजर आए। चुनाव के दौरान कंनियों ने पेट्रोल- डीजल दोनों के दाम में मामूली कटौती की थी, वहीं अधिकांश दिन दाम स्थिर रखे। 

 

Tags:    

Similar News