Fuel Price: फिर बढ़े कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल- डीजल की कीमत पर क्या हुआ असर?
Fuel Price: फिर बढ़े कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल- डीजल की कीमत पर क्या हुआ असर?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमत में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। लॉकडाउन (Lockdown) के बाद जहां महज एक माह में कच्चा तेल पानी से सस्ता हो गया था। वहीं मई माह में इसकी कीमत लगभग दोगुना हो गई। अब एक बार फिर से इसके दाम बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में भारत में इसका असर जल्द देखने को मिल सकता है। बता दें कि देश में अनलॉक 1.0 के तहत काफी राहत दी गई है, जिससे सड़कों पर वाहनों की भीड़ बढ़ने से पेट्रोल- डीजल (Petrol- diesel) की मांग में इजाफा हुआ है।
जानकारों का मानना है कि मांग में इजाफा और कच्चे तेल की निरंतर बढ़ती कीमतों का असर घरेलू बाजार में भी होगा। ऐसे में पेट्रोल- डीजल की कीमतें भी बढ़ेंगी। मालूम हो कि ओपेक और सहयोगी देश 9 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग होने वाली है। जिसमें जुलाई या अगस्त से कच्चे तेल का उत्पादन 97 लाख बैरल रोजाना कटौती पर विचार किया जा रहा है।
जियो प्लेटफॉर्म्स में सिल्वर लेक करेगी 4,546.80 करोड़ का अतिरिक्त इंवेस्टमेंट
फिलहाल बात करें देश में आज (शनिवार, 6 जून) पेट्रोल- डीजल के दाम की तो भारतीय तेल (Indian Oil) विपणन कंपनियों ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने आखिरी बार 16 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया था। इसके बाद बीते 81 दिनों से इनकी कीमतों में स्थिरता देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं देश के प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत...
पेट्रोल की कीमत
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में 01 जून से राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए वैट के चलते यहां पेट्रोल की कीमत 78.31 रुपए प्रति लीटर हो गई है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 73.30 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में आपकी जेब पर भार बढ़ा है, जहां आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 75.54 रुपए चुकाना होंगे।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल 69.39 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं मुंबई में 01 जून से डीजल की कीमत दो रुपए बढ़कर 68.21 रुपए प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 65.62 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में डीजल का भाव 68.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
भारती एयरटेल में हिस्सेदारी खरीदने बातचीत कर रही अमेजन
कच्चे तेल में कारोबार
वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 9 रुपए की तेजी के साथ 2,826 रुपए प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी वाले कच्चे तेल की कीमत 9 रुपए यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,826 रुपए प्रति बैरल हो गई। इसमें 6,332 लॉट के लिए कारोबार हुआ। कच्चा तेल के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 17 रुपए यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,868 रुपए प्रति बैरल हो गई। इसमें 273 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।