Fuel Price: अनलॉक 1.0 में इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल- डीजल, जानें आपके शहर में क्या हैं दाम

Fuel Price: अनलॉक 1.0 में इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल- डीजल, जानें आपके शहर में क्या हैं दाम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-01 04:02 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) लॉकडाउन (Lockdown) का पांचवा चरण आज (01 जून 2020) से शुरू हो गया है। इसे अनलॉक का पहला चरण (अनलॉक 1.0) भी कहा गया है। इस बीच पेट्रोल- डीजल (Petrol- diesel) की कीमत कई राज्यों में बढ़ गई है। महाराष्ट्र में पेट्रोल- डीजल की कीमत आज से 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गई है। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 76.31 रुपए से दो रुपए बढ़कर 78.31 रुपए हो गई। वहीं, डीजल का दाम 66.21 रुपए से बढ़कर 68.21 रुपए हो गया है। 

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1 जून से पेट्रोल और डीजल पर सेस यानी उपकर में बढ़ोत्तरी की गई है, जिससे मुंबई समेत पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है। महाराष्ट्र में पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट 26 फीसदी और डीजल पर 24 फीसदी है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी आज से पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। यहां भी दोनों राज्यों की सरकारों ने वैट बढ़ाया है, जिससे पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो गए हैं। 

पंजाब ने रिकॉर्ड 128 लाख टन गेहूं की खरीददारी की

बात करें देशभर में भारतीय तेल (Indian Oil) विपणन कंपनियों द्वारा निश्चित की गई पेट्रोल- डीजल की कीमत की तो यह आज (सोमवार 01 जून) भी स्थिर बनी हुई हैं। यानी कि लगातार 76 दिनों से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। आइए जानते हैं आज देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत...

आज की कीमत इस प्रकार हैं:-

महानगर

पेट्रोल      

डीजल

दिल्ली 

71.26 रुपए प्रति लीटर

69.39 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

78.31 रुपए प्रति लीटर

68.21 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता 

73.30 रुपए प्रति लीटर

65.62 रुपए प्रति लीटर

चैन्नई

75.54 रुपए प्रति लीटर

68.22 रुपए प्रति लीटर

 मारुति सुजुकी ने वारंटी, सर्विसिंग का समय जून अंत तक बढ़ाया

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

 

Tags:    

Similar News