Fuel Price: जुलाई माह के पहले दिन आमजन को मिली राहत, जानें आज कितनी चुकाना होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

Fuel Price: जुलाई माह के पहले दिन आमजन को मिली राहत, जानें आज कितनी चुकाना होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-01 05:10 GMT
Fuel Price: जुलाई माह के पहले दिन आमजन को मिली राहत, जानें आज कितनी चुकाना होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत
हाईलाइट
  • आगामी दिनों में होगी ईंधन के दाम में बढ़ोतरी
  • डीजल के दाम में भी नहीं की गई बढ़ोतरी
  • पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने जुलाई माह के पहले दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) की बढ़ती कीमतों से आमजन को राहत दी है। यह लगातार दूसरा दिन (01 जुलाई, गुरुवार) है, जब ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार मंगलवार (29 जून 2021) को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई थी। जिसके बाद ईंधन के दाम एतिहासिक स्तर पर जा पहुंचे थे। 

ईंधन के दाम में लगातार रुक- रुक कर हो रही इस बढ़ोतरी के चलते राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब 110 रुपए के पार जा पहुंचा है। वहीं मप्र के रीवा में डीजल 100 रुपए से महज 2 पैसे दूर है। यही हाल रहा तो डीजल भी पेट्रोल के समान अन्य शहरों में शतक लगाएगा। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...

कोविड काल में रिलायंस ने दिए 75 हजार नए रोजगार 

पेट्रोल की कीमत        
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 104.90 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 98.64 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 99.80 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। जबकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.07 रुपए प्रति लीटर है।  

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 89.18 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 96.72 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 92.03 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 93.72 रुपए चुकाना होंगे। वहीं भोपाल में डीजल 97.93 रुपए प्रति लीटर है।

केंद्र और राज्य सरकारों का भारी टैक्स
आपको बता दें कि, आमजन की जेब पर सबसे बड़ा भार केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर बढ़ाती हैं। पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है। पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल पर 31.83 रुपए प्रति लीटर है। जबकि सभी राज्यों में टैक्स अलग-अलग लगता है।

Cryptocurrency Trading की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान 

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Tags:    

Similar News