Petrol- Diesel Price: पेट्रोल की कीमत में तेजी, डीजल का भाव 11वें दिन स्थिर
Petrol- Diesel Price: पेट्रोल की कीमत में तेजी, डीजल का भाव 11वें दिन स्थिर
- कोलकाता में पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ
- डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है
- दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लगातार चार दिनों तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहने के बाद मंगलवार को एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं। सप्ताह के दूसरे दिन पेट्रोल के दामों में तेजी देखी गई, हालांकि डीजल के दाम में 11वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया गया। जानकारी के अलए बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर WTI क्रूड 56.23 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 63.31 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है।
आज इतनी बढ़ी कीमत
सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। यहां आज पेट्रोल की कीमत 73.41 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ कीमत 75.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार चारों महानगरों में ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत...
चारों महानगरों में कीमत
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.41 रुपए प्रति लीटर व डीजल की कीमत 66.24 रुपए प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल 79.02 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है, जबकि डीजल 69.43 रुपए प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल का दाम 75.87 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल का दाम 68.31 रुपए प्रति लीटर है।
- चैन्नई में पेट्रोल की कीमत 76.25 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 69.97 रुपए प्रति लीटर है
तेल की कीमतोंं में तेजी
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आई तेजी से भारतीय वायदा बाजार में भी कच्चे तेल के भाव में तकरीबन 2.5 फीसदी का उछाल आया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कच्चे तेल के अगस्त वायदा अनुबंध में अपराह्न 15.35 बजे 93 रुपए 2.43 फीसदी की तेजी के साथ 3,921 रुपए प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 3,943 रुपए प्रति बैरल तक उछला।