बाजार की सुस्ती टूटी, सेंसेक्स 78 अंक, निफ्टी 14 अंक उछला

ओपनिंग बेल बाजार की सुस्ती टूटी, सेंसेक्स 78 अंक, निफ्टी 14 अंक उछला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-16 04:23 GMT
बाजार की सुस्ती टूटी, सेंसेक्स 78 अंक, निफ्टी 14 अंक उछला
हाईलाइट
  • निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15
  • 796 पर खुला
  • सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52
  • 872 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार लगातार छह दिन की गिरावट के बाद कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 78.13 अंक यानी कि 0.15 फीसदी तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14 अंक यानी कि 0.09 की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला।

बता दें कि, बीते सत्र (13 मई 2022, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 480.23 अंक की बढ़त के साथ 53410.54 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 164.30 अंक यानी कि 1.04% की बढ़त के साथ 15972.30 के स्तर पर खुला था। 

जबकि शाम को बाजार में गिरावट देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 136.69 अंक टूटकर 52,793.62 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 25.85 अंक की गिरावट के साथ 15,782.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News