सपाट स्तर पर हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स में 134 निफ्टी में महज 40 अंकों की वृद्धि
ओपनिंग बेल सपाट स्तर पर हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स में 134 निफ्टी में महज 40 अंकों की वृद्धि
- निफ्टी 40.40 पॉइंट बढ़कर 18658.40 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 134.66 अंक बढ़कर 62816.50 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (30 नवंबर 2022, बुधवार) सपाट स्तर पर खुला। हालांकि, इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 134.66 अंक यानी कि 0.21% बढ़कर 62816.50 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.40 पॉइंट यानी कि 0.22% बढ़कर 18658.40 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1422 शेयरों में तेजी देखने को मिली, 527 शेयरों में गिरावट आई जबकि 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज, टाटा स्टील और ग्रासिम इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में रहे, जबकि हारने वालों में इंफोसिस, बीपीसीएल, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन शामिल थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (29 नवंबर 2022, मंगलवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 144 अंकों की गिरावट के साथ 62360 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी महज 10 अंकों की गिरावट के साथ 18552 के स्तर पर खुला था। हालांकि कुछ देर बाद ही कारोबार में इसने रिकवर कर लिया।
जबकि शाम को बंद होते समय बाजार में बढ़त देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 177.04 अंकों यानी कि 0.28% की बढ़त के साथ 62,681.84 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी महज 55.30 अंकों यानी कि 0.30% की बढ़त के साथ 18,618.05 के स्तर पर बंद हुआ था।