सेंसेक्स 290 अंक से अधिक की बढ़त, निफ्टी 17100 के पार खुला

ओपनिंग बेल सेंसेक्स 290 अंक से अधिक की बढ़त, निफ्टी 17100 के पार खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-28 04:34 GMT
सेंसेक्स 290 अंक से अधिक की बढ़त, निफ्टी 17100 के पार खुला
हाईलाइट
  • निफ्टी 93 अंक की बढ़त के साथ 17
  • 132 पर खुला
  • सेंसेक्स 296 अंक की बढ़त के साथ 57
  • 115 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (28 अप्रैल 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 296 अंक यानी कि 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 57,115 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 93 अंक यानी कि 0.55 फीसदी तेजी के साथ 17,132 के स्तर पर  खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1525 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 398 शेयरों में गिरावट आई जबकि 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (27 अप्रैल 2022, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 430 अंक की गिरावट के साथ 56,926 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 116 अंक फिसलकर 17,085 के स्तर पर खुला था।

ये भी पढ़ें:- मप्र में 120 रुपए प्रति लीटर तक चुकाना पड़ रही पेट्रोल की कीमत, राजधानी में दाम है 118 से अधिक

जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में गिरावट जारी रही। सेंसेक्स 537.22 अंक गिरकर 56,819.39 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 162.40 अंक नीचे 17,038.40 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News