सेंसेक्स में 108 अंक की बढ़त, निफ्टी 16300 के पार खुला
ओपनिंग बेल सेंसेक्स में 108 अंक की बढ़त, निफ्टी 16300 के पार खुला
- निफ्टी 29 अंक की बढ़त के साथ 16
- 331 पर खुला
- सेंसेक्स 108 अंक की बढ़त के साथ 54
- 579 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (10 मई 2022, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 108 अंक यानी कि 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 54,579 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29 अंक यानी कि 0.18 फीसदी बढ़त के साथ 16,331 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1304 शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं 659 शेयरों में गिरावट आई और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (09 मई 2022, सोमवार) बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 612 अंक की गिरावट के साथ 54,223 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 174 अंक टूटकर 16,237 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 364.91 अंक टूटकर 54,470.67 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 109.40 अंक की गिरावट के साथ 16310.05 पर बंद हुआ था।