सपाट स्तर पर हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 5.94 अंक, निफ्टी 12 अंक ऊपर खुला
ओपनिंग बेल सपाट स्तर पर हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 5.94 अंक, निफ्टी 12 अंक ऊपर खुला
- निफ्टी 12.60 अंक ऊपर 18362.30 पर खुला
- सेंसेक्स 5.94 अंक ऊपर 61800.98 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (14 नवंबर 2022, सोमवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 5.94 अंक यानी कि 0.01% ऊपर 61800.98 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.60 अंक यानी कि 0.07% ऊपर 18362.30 के स्तपर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1369 शेयरों में तेजी आई, 947 शेयरों में गिरावट आई और 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज ऑटो प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारने वालों में डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, डिविस लैब्स, एसबीआई, आईटीसी और सन फार्मा थे।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (11 नवंबर 2022, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 827.54 अंक यानी कि 1.37% बढ़कर 61441.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 241.00 अंक यानी कि 1.34% ऊपर 18269.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1,181.34 अंक यानी कि 1.95% बढ़कर 61,795.04 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 321.50 अंक यानी कि 1.78% ऊपर 18,349.70 के स्तर पर बंद हुआ था।