सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की बढ़त पर खुला, निफ्टी 17000 के पार
ओपनिंग बेल सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की बढ़त पर खुला, निफ्टी 17000 के पार
- निफ्टी 57 अंक की बढ़त के साथ 17
- 016 पर खुला
- सेंसेक्स 214 अंक की बढ़त के साथ 56
- 677 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (20 अप्रैल, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 214 अंक यानी कि 0.38 फीसदी बढ़त के साथ 56,677 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 57 अंक यानी कि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 17,016 के स्तर पर खुला।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (19 अप्रैल, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 269 अंक की बढ़त के साथ 57,436 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 93 अंक यानी कि 0.54 फीसदी की उछाल के साथ 17,266 के स्तर पर खुला था।
ये भी पढ़ें:- कच्चे तेल में आई तेजी, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत पर कितना हुआ असर
जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 703 अंक की गिरावट के साथ 56,463 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 215 अंक फिसलकर 16,958 के स्तर पर बंद हुआ था।