सेंसेक्स 119 अंक की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी भी फिसला

ओपनिंग बेल सेंसेक्स 119 अंक की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी भी फिसला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-17 05:25 GMT
सेंसेक्स 119 अंक की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 34.40 अंक की गिरावट के साथ 17151.30 पर खुला
  • सेंसेक्स 119.13 अंक यानि कि 0.21% नीचे 57800.84 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (17 अक्टूबर 2022, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 119.13 अंक यानि कि 0.21% नीचे 57800.84 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.40 अंक यानि कि 0.20% की गिरावट के साथ 17151.30 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1058 शेयरों में तेजी देखने को मिली, 1077 शेयरों में गिरावट आई है जबकि 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और अदानी पोर्ट्स प्रमुख लाभ में रहे, जबकि टाटा स्टील, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और अपोलो हॉस्पिटल्स में गिरावट दर्ज की गई।

बात करें प्री-ओपनिंग सेशन की तो बेंचमार्क इंडेक्स निचले स्तर पर कारोबार करते नजर आए। सेंसेक्स 282.76 अंक यानी कि 0.49% नीचे 57637.21 के स्तर पर था वहीं निफ्टी 85.20 अंक या 0.50% नीचे 17100.50 के स्तर पर था।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (14 अक्टूबर 2022, शुक्रवार) में बाजार बाजार बंपर उछाल के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 1,068.31 अंक यानि कि 1.87% नीचे 58,303.64 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 295 अंक यानि कि 1.73 की गिरावट के साथ 17,309.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 684.64 अंक यानि कि 1.20% नीचे 57,919.97 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 171.35 अंक यानि कि 1.01% की गिरावट के साथ 17,185.70 के स्तर पर बंद हुआ था।


 

Tags:    

Similar News