मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 363 अंक उछला, निफ्टी 18,100 के करीब
ओपनिंग बेल मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 363 अंक उछला, निफ्टी 18,100 के करीब
- निफ्टी 99.50 अंक की बढ़त के साथ 18
- 111.70 पर खुला
- सेंसेक्स 363.80 अंक बढ़कर 61
- 110.39 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार नवंबर माह के पहले और कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (01 नवंबर 2022, मंगलवार) को मजबूती के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 363.80 अंक यानी कि 0.60% बढ़कर 61,110.39 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 99.50 अंक यानी कि 0.55% की बढ़त के साथ 18,111.70 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1319 शेयरों में तेजी आई, 584 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, डॉ रेड्डीज लैब्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल्स प्रमुख लाभ में थे, जबकि टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (31 अक्टूबर 2022, सोमवार) बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 511.45 अंक यानी कि 0.85% ऊपर 60471.30 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 147.80 अंक यानी कि 0.83% की बढ़त के साथ 17934.60 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में बढ़त देखी गई थी। सेंसेक्स 786.74 अंक यानी कि 1.31% ऊपर 60,746.59 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 225.40 अंक यानी कि 1.27% की बढ़त के साथ 18,012.20 के स्तर पर बंद हुआ था।