बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 131 अंक उछला, निफ्टी 17000 के पार
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 131 अंक उछला, निफ्टी 17000 के पार
- निफ्टी 24.80 अंक की बढ़त के साथ 17008.30 पर खुला
- सेंसेक्स 131.94 अंक ऊपर 57279.26 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (12 अक्टूबर 2022, बुधवार) बढ़त से साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 131.94 अंक यानि कि 0.23% ऊपर 57279.26 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.80 अंक यानि कि 0.15% की बढ़त के साथ 17008.30 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कोराबार के दौरान करीब 1083 शेयरों में तेजी देखने को मिली, 539 शेयरों में गिरावट आई जबकि 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी और इंफोसिस प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारे हुए आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (11 अक्टूबर 2022, मंगलवार) बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। सेंसेक्स 144.47 अंक यानि कि 0.25% नीचे 57846.64 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 41.40 अंक यानि कि 0.24% की गिरावट के साथ 17199.60 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। जब सेंसेक्स 843.79 अंक यानि कि 1.46% नीचे 57,147.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 257.45 अंक यानि कि 1.49% की गिरावट के साथ 16,983.55 के स्तर पर बंद हुआ था।