सेंसेक्स 236 अंक की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 17600 के आसपास
ओपनिंग बेल सेंसेक्स 236 अंक की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 17600 के आसपास
- निफ्टी 59.50 अंक की बढ़त के साथ 17
- 623.50 पर खुला
- सेंसेक्स 236.51 अंक ऊपर 59
- 439.41 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (21 अक्टूबर 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.51 अंक यानी कि 0.40% ऊपर 59,439.41 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 59.50 अंक यानी कि 0.34% की बढ़त के साथ 17,623.50 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1343 शेयरों में तेजी देखने को मिली, 546 शेयरों में गिरावट आई जबकि 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एक्सिस बैंक, एमएंडएम, टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी लाइफ प्रमुख लाभार्थियों में से थे, जबकि हारने वालों में बजाज फाइनेंस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्प और डिविस लैब्स थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (19 अक्टूबर 2022, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़ देखने को मिली थी। वहीं निफ्टी भी 17550 के स्तर पर खुला था। जबकि बात करें बीते कारोबारी दिन (18 अक्टूबर 2022, मंगलवार) की तो बाजार बढ़त के साथ खुला था।
जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में बढ़त देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 146.59 अंक यानी कि 0.25% की बढ़त के साथ 59,107.19 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं निफ्टी 25.30 अंक यानी कि 0.14% की बढ़त के साथ 17,512.25 के स्तर पर बंद हुआ था।