सेंसेक्स 230 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 17,350 के आसपास
ओपनिंग बेल सेंसेक्स 230 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 17,350 के आसपास
- निफ्टी 68.80 अंक बढ़कर 17
- 372.80 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 230.41 अंक बढ़कर 59
- 192.53 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार मार्च माह के पहले और कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (01 मार्च 2023, बुधवार) को बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 230.41 अंक यानी कि 0.39% बढ़कर 59,192.53 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.80 अंक यानी कि 0.40% बढ़कर 17,372.80 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1217 शेयरों में तेजी आई, 634 शेयरों में गिरावट आई और 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स और एमएंडएम प्रमुख लाभ में थे, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, ब्रिटानिया, एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर लाल निशान पर थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (28 फरवरी 2023, मंगलवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 4.37 अंक यानी कि 0.01% की गिरावट के साथ 59,283.98 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 3.90 पॉइंट यानी कि 0.02% की गिरावट के साथ 17,388.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 326.23 अंक यानी कि 0.55% की गिरावट के साथ 58,962.12 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 88.75 पॉइंट यानी कि 0.51% की गिरावट के साथ 17,303.95 के स्तर पर बंद हुआ था।